Monday, July 1, 2019

PHARMACY ADMISSIONS: FAQ’S AND LATEST UPDATES


फार्मेसी प्रवेश  प्रक्रिया को लेकर कई सवाल मन में उठते हैं , आइये जानते उनके जवाब

१. सही पहचान?
कोई भी कॉलेज अच्छा है या नहीं , यह मूल रूप से सिर्फ और सिर्फ  दो बातों पर निर्भर करता है
1
। पहला है उसके approvals यानी मान्यताएं ,
2
। और दूसरा है उसकी स्टैंडिंग यानी वह कितना पुराना है।
तोह approvals या मान्यताएं की बात करें तोह कॉलेज चाहे निजी हो या सरकारीमहाविद्यालय हो या विश्वविद्यालय , उसकी मान्यताएं ही उसकी पहचान होती है ।
जिसमे पहली और सबसे महत्वपूर्ण है PCI यांनी फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया , नई दिल्ली से। दोस्तों यूँ तोह pci से मान्यता की आवश्यकताएं बहुत सारी हैं, मगर उनमे से सबसे क्रिटिकल या कहें बेहद महत्वपूर्ण यह है कि.... अगर कोई कॉलेज या यूनिवर्सिटी विशेष तौर पे निजी  पीसीआई से मानित नहीं  होगी तोह वहां से पासआउट छात्र , अपने स्टेट याने राज्य के स्टेट फार्मेसी कौंसिल में पंजीयन नहीं करा सकेंगे। और पंजीयन नहीं करा पाए तोह स्थिति यूँ समझिये की वैसी ही हो जाएंगी की दसवीं , बारहवी की मार्कशीट तोह है , पर कोई बोर्ड नहीं , मतलब कहीं पर भी नौकरी, व्यवसाय का चांस लगभग नहीं।
अब इसी से जुड़ा सवाल यह आता है कि कैसे एकदम सही पता लगायें की फलाना कॉलेज pci approved है या नही। पहला तोह आप येही सोचेंगे की कॉलेज जाएँ और पूछताछ करें
ऐसा नहीं करें क्यूंकि कोई कॉलेज का person/व्यक्ति आपको कभी नहीं कहेगा की उसका कॉलेज approved नहीं है

२. क्या करना चाहिए ?
सबसे आसान/सिंपल और तरीका ये है कि आप pci यानी फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया  की वेबसाइट अपर जाएं और लिस्ट ऑफ approved कॉलेजेस सर्च करें तोह आपको वह लिस्ट मिल जाएगी , बस आपको करना यह है की उसमे ऊपर दिखाए गये सर्च बॉक्स में अपने टारगेट किये कॉलेज का नाम टाइप करना है , और बस लिस्ट आपके सामने आ जाएगी लिस्ट ओपन होते ही सीधे वो कॉलेज आपके सामने आ जाएगा
फिर उसके ठीक सामने वाले column में देखें कि उसका status क्या दिखा रहा है , अगर वो कॉलेज approved होगा साफ साफ लिखा होगा कि वो approved और नहीं होगा तोह नहीं लिखा होगा। ,
या फिर लिखा होगा कि इंस्पेक्शन due है, इसका मतलब भी approval नहीं है ।
दोस्तों दूसरी 2 मान्यताएं होती है
AICTE (all india council of technical education) यानी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा संस्थान और स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी (STU) की
इनको भी आप चेक कर सकते हैं , लेकिब इसकी जरूरत नहीं , क्योंकि अगर pci approval है , यह दोनों approval होंगे ही , क्योंकि कोई भी कॉलेज या विश्वविद्यालय इन् दोनो से approval लेने के बाद pci में apply कर सकता है।

दूसरा point है standing , establisent, स्थापना, इतिहास जो भी हम कह लें ।
मसलन की कॉलेज या यूनिवर्सिटी कितना पुराना है।
तोह इसमे इतना ध्यान रखना है कि टारगेट किये हुए कॉलेज में से कम से कम एक बैच तोह पास आउट हो चुका होना चहिये। ध्यान रहे काम से कम एक बैच। अब ज्यादा से ज्यादा तोह कितना भी हो सकता है ।
क्योंकि एक बैच से मतलब हुआ कि कॉलेज या यूनिवर्सिटी काम से कम 5 साल तोह पुराना है , अब इसकी महत्वत्ता यह है कि इन 4 5 सालों मैं कॉलेज वो सारी fundamental यानी बेसिक requirement पूरी कर लेता है , जो कि एक अच्छी शिक्षा के संचालन के लिए आवश्यक होती हैं। और दूसरी बात की अगर कुछ छोटी मोटी कवायदें रह जाती हैं , तोह वो भी पूरी हो जाती है ।
दोस्तों इन दो points के अलावा बहुत सारे पॉइंट्स विचारणीय होते हैं
जैसे फैकल्टी, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, लैबोरेटरीस , बस फैसिलिटी, एजुकेशनल टूर, animal हाउस, वगेरह वगेरह। जिनको चेक करना जांच करना बहुत tedious और टाइम consuming होता है , और साथ ही साथ एकदम एक्चुअल इनफार्मेशन निकालना भी इतना आसान नहीं होता I
.इन् सब चीज़ की फ़िक्र करने की जरुरत नहीं , कॉलेज के पास अगर सारे approvals और अच्छी स्टैंडिंग है , तोह उसके पास यह सारी facilities अवश्य होंगी. क्यूंकि approving bodies के इंस्पेक्शन..... कॉलेज से ये सारी facilities अपडेट करवा लेते हैं.


३. फीस कितनी होती है ?
दोस्तों इंडिया में हर कॉलेज , विश्ववियाद्यालय .....निजी हो चाहे सरकारी , सबकी फीस अलग होती हैI लेकिन इस प्रश्न का आंसर में मैं इसलिए दे रहा हूँ ताकि आप बिना कॉलेज या university जाए , बड़ी आसानी से एक्चुअल / एकदम true फीस स्टेटस पता लगा सकते हैंI
दोस्तों किसी भी कॉलेज की फीस तय होती है “फी fixation committee” से. जिसकी apprving बॉडी होती है “AFRC यानी admission and fee regulation committee” जो की हर राज्य हर स्टेट की अलग अलग होती, टेंशन की बात नहीं दोस्तों ....ये एक govt बॉडी है.
तोह फीस का पता लगाने के एकदम आसान और स्मार्ट तरीका है की आप सिंपल गूगल पर जाएं , और टाइप करें afrc और फिर अपने राज्य का नाम ...फॉर example जैसे मेरा चुना हुआ कॉलेज मध्य प्रदेश में है तोह टाइप करना है afrc mp, फिर उसकी वेबसाइट ओपन करें...दोस्तों अगर सिर्फ afrc टाइप करने से प्रॉपर रिजल्ट नहीं मिल रहा है तोह पूरा फुल फॉर्म यानी admission and fee regulation committee टाइप करें उसमे ......“fee information”... tab के ऊपर क्लिक करें ,........ और फिर कुछ इस तरीके का फॉर्म आपको दिखेगा .....उसे भर दें ,
सबमिट बटन दबाएँ , और आपके सामने होगी , उस कॉलेज की एक्चुअल फीस.......... thats all. अब चूंकि आपको सही पता है तोह , अप्प पूरे confidence के साथ पूछ ताछ कर सकते हैंI

४. अगर अप्रूवल नहीं है तोह ?
दोस्तों चौथे सवाल का जवाब थोडा मुश्किल है मेरे लिए... पर i will try और वो यह की “ अगर आपने बिना पड़ताल किये  कॉलेज में एडमिशन ले लिया है और आपको पता चलता है की कॉलेज में कोई भी मान्यता specially pci नहीं है ...........तोह क्या करें... आप इतना ही करें की कॉलेज प्रबंधन/ मैनेजमेंट से गुजारिश करें की हमें approval चाहिए ही चाहिएI और नहीं लिए है तोह बस आप जानते हैं क्या करना हैI

५. कॉलेज सरकारी अच्छा है निजी और दोनों में ही एडमिशन्स के क्या प्रावधान है ?
उत्तर ये है की दोनों अच्छे होते हैं बस आपको प्रवेश से पूर्व मैंने जो इस विडियो points बताये हैं उन् पर फोकस करना है I एडमिशन की बात करें तोह सरकारी विश्वविद्यालय या कॉलेज का अपना खुदका entrance एग्जाम होता है , जिसके लिए आप उसकी वेबसाइट regularly चेक करते रहे , और निजी यानी प्राइवेट कॉलेज के एडमिशन के दो रास्ते हैं
पहला : pre फार्मेसी टेस्ट , इसको आप पास करके एडमिशन्स के लिए जाते हैं तोह आपको काफी facilities मिलेंगी जैसे स्कालरशिप वगेरह, और
दूसरा रास्ता ये है की आप डायरेक्ट बारहवीं के percentage बेस पर एडमिशन ले सकते हैं I

अधिक जानकारी के लिए देखें यह विडियो



No comments:

Post a Comment

Pharma Quality Control interview Questions and answers

  1. What is Quality Control : The term quality control refers to the sum of all procedures undertaken to ensure the identity and purity of ...